यदि आप Computer Education से सम्बंधित ज्ञान-यज्ञ द्वारा बनाई गई सभी Videos जैसे Tally.ERP 9, MS Word, Excel, PowerPoint, Internet, Hindi Typing, YouTube, Facebook, Internet Banking आदि की 800+ वीडियोज़ प्राप्त करना चाहते है तो ये सभी वीडियोज़ 6 DVD / 1 Pendrive में उपलब्ध है । ध्यान रखें हमारी DVD, DVD Player पर नहीं चलेगी । DVD Set प्राप्त करने के लिए आपको 650/- रूपए देना होंगे | ऑनलाइन पेमेंट के लिए यहां क्लिक करें Online Payment Pendrive प्राप्त करने के लिए आपको 1000/- रूपए देना होंगे | ऑनलाइन पेमेंट के लिए यहां क्लिक करें Online Payment यदि आप Pendrive मंगवा रहे हैं तो ध्यान रखिए आपके कंप्यूटर में antivirus होना ज़रूरी है | यदि आप चाहे तो रूपए नीचे दिए गए खाते में नगदी या चेक से भी जमा कर सकते है और उसके बाद निम्न जानकारी gyanyagyadvd@gmail.com पर ईमेल द्वारा या मोबाइल नंबर 09229575120 पर SMS द्वारा भेजें – 1) अपना पूरा नाम, पता, पिनकोड, राज्य (State) का नाम तथा मोबाइल नंबर 2) यदि आपने चेक से पेमेंट किया है तो चेक की पूरी डिटेल 3) यदि आपने ऑनलाइन पेमेंट किया है तो उसकी Transaction डिटेल 4) यदि आपने पेमेंट बैंक में नगद जमा किया है तो जिस ब्रांच में जमा किया है उस ब्रांच का नाम तथा शहर का नाम ( संभव हो तो नगद जमा करने की बैंक स्लिप स्केन करके हमें gyanyagyadvd@gmail.com पर ईमेल करें ) उपरोक्त सहयोग राशि में कोर बैंकिंग चार्जेस तथा कूरियर चार्जेस संलग्न हैं अर्थात आपको उपरोक्त राशि के अतिरिक्त कोई पेमेंट नहीं करना होगा | आपसे निवेदन है कि DVD Set / Pendrive dispatch की जानकारी के लिए बार बार मोबाइल पर कॉल नहीं करें । सहयोग राशि प्राप्त होने के 3 दिन के अन्दर DVD / Pendrive dispatch की सूचना आपको इसी पेज में नीचे की ओर मिल जाएगी । हम DVD Set / Pendrive भारतीय डाक की " स्पीड पोस्ट सर्विस " के माध्यम से भेजते हैं । यदि 7 दिन में आपको DVD Set / Pendrive प्राप्त ना हो तो हमसे पुन: संपर्क करें | Refund / Replacement Policy :- ClickHere विशेष सूचना :- इस डीवीडी सेट / पेनड्राइव में Aao Seekho ( English Course ) की वीडियोज़ नहीं आएगी । Aao Seekho एक अलग संस्था है, यदि आप उसका डीवीडी सेट, पेनड्राइव तथा एक्सरसाइज बुक प्राप्त करना चाहते है तो हमनें आपकी सुविधा के लिए उसकी लिंक यहाँ दी है Click here हमारा आपसे निवेदन है कि ज्ञान - यज्ञ के प्रचार - प्रसार में सहयोग प्रदान करें जिससे दुसरो को भी फायदा हों |
DVD सेट / Pendrive भेजने का विवरण नीचे जो Tracking No. दिए गए है उनकी जानकारी आप India Post की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
आपकी सहायता के लिए नीचे एक विडियो दी गई है उस पर क्लिक करें।
|